Hindi Bhajan ऐसी लगी लगन | Aisi Lagi Lagan Meera Ho Gai Magan Lyrics February 25, 2025 0 FacebookWhatsAppPinterest https://amzn.to/46sNAa0 ऐसी लगी लगन , मीरा हो गई मगन , वो तो गली गली हरी गुण गाने लगी , महेलो में पली , बनके जोगन चली , मीरा रानी दीवानी कहाने लगी , कोई रोके नहीं , कोई टोके नहीं , मीरा गोविन्द गोपाल गाने लगी , बैठी संतो के संग , रंगी मोहन के रंग , मीरा प्रेमी प्रीतम को मानाने लगी , जहर राणा ने दिया , माना अमृत पिया , मीरा सागर में सरिता समाने लगी , दुःख लाखो सहे , मुख से गोविन्द कहे , मरना जीना सामान बिताने लगी , Aisi Lagi Lagan Lyrics नारायण स्वामी क्रिष्ण भजन मीराबाई भजन शिव भजन कबीर भजन नरसिंह महेता राम भजन गणेश भजन आरती धून Share this: