Hindi BhajanKrishn Bhajan Hindi लगन तुमसे लगा बैठे | Lagan Tumse Laga Baithe Lyrics March 11, 2024 0 FacebookWhatsAppPinterest https://amzn.to/46sNAa0 लगन तुमसे लगा बैठे, जो होगा देखा जाएगा, तुम्हे अपने बना बैठे, जो होगा देखा जाएगा | कभी दुनिया से डरते थे, छुप छुप याद करते थे, लो अब परदा उठा बैठे, जो होगा देखा जाएगा | लगन तुमसे लगा बैठें, जो होगा देखा जाएगा, तुम्हे अपने बना बैठे, जो होगा देखा जाएगा | कभी यह ख्याल था दुनिया, हमें बदनाम कर देगी, शर्म अब बेच खा बैठे, जो होगा देखा जाएगा | लगन तुमसे लगा बैठें, जो होगा देखा जाएगा, तुम्हे अपने बना बैठे, जो होगा देखा जाएगा | दीवाने बन गए तेरे तो फिर, दुनिया से क्या मतलब, तेरी गलियो में आ बैठे, जो होगा देखा जाएगा | लगन तुमसे लगा बैठें, जो होगा देखा जाएगा, तुम्हे अपने बना बैठे, जो होगा देखा जाएगा | लगन तुमसे लगा बैठे, जो होगा देखा जाएगा, तुम्हे अपने बना बैठे, जो होगा देखा जाएगा | Lagan Tumse Laga Baithe Lyrics Jaya Kishori Bhajan Lyrics नारायण स्वामी क्रिष्ण भजन मीराबाई भजन शिव भजन कबीर भजन प्राचीन भजन नरसिंह महेता राम भजन गणेश भजन माता के भजन आरती धून Share this: