ऐसी लगी लगन , मीरा हो गई मगन ,
वो तो गली गली हरी गुण गाने लगी ,
महेलो में पली , बनके जोगन चली ,
मीरा रानी दीवानी कहाने लगी ,
कोई रोके नहीं , कोई टोके नहीं ,
मीरा गोविन्द गोपाल गाने लगी ,
बैठी संतो के संग , रंगी मोहन के रंग ,
मीरा प्रेमी प्रीतम को मानाने लगी ,
जहर राणा ने दिया , माना अमृत पिया ,
मीरा सागर में सरिता समाने लगी ,
दुःख लाखो सहे , मुख से गोविन्द कहे ,
मरना जीना सामान बिताने लगी ,
Aisi Lagi Lagan Lyrics
Related
error: Content is protected !!